Thursday , June 8 2023
Home / Breaking News / आजमगढ़:खेत गई किशोरी के साथ दुराचार का प्रयास

आजमगढ़:खेत गई किशोरी के साथ दुराचार का प्रयास

आजमगढ़ ब्यूरो (LNT) मुबारकपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो दिन पूर्व खेत में गई किशोरी के साथ मनचले ने दुराचार का प्रयास किया। प्रतिरोध करने पर जान माल की धमकी दी। सोमवार को पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। मंगलवार को सुबह मुबारकपुर पुलिस ने गुलउर बाजार के समीप से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मुबारकपुर थाना क्षेत्र के गांव निवासिनी एक किशोरी रविवार की देर शाम को गांव के सिवान में गई थी। किशोरी को अकेला देख गांव के ही एक मनचले युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ दुराचार का प्रयास करने लगा। शोर मचाने पर गांव के लोग भी आ गए। पीड़िता का आरोप है कि शिकायत करने पर आरोपी युवक के भाई व पिता ने मिलकर उसके परिजनों को जान माल की धमकी दिए। इस मामले में पीड़ित किशोरी की मां ने सोमवार को मुबारकपुर थाना में गांव के ही निवासी राजेश यादव, उसके भाई बृजेश यादव व पिता रघुनाथ यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मंगलवार की सुबह मुबारकपुर थाना से संबद्ध बनकटा चौकी प्रभारी रहीमुद्दीन ने इस मामले के मुख्य आरोपी राजेश यादव को गुलउर बाजार के समीप से गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *