Thursday , June 1 2023
Home / व्यापार / शुरूआती दौर में दिखा तेजी का रुख

शुरूआती दौर में दिखा तेजी का रुख

sensex_584f854cb3db2शेयर मार्केट में कभी गिरावट तो कभी मजबूती देखने को मिलती है. यदि आज की बात करें तो आपको बता दे कि कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन यानी मंगलवार को बाजार में बढ़त का रुख देखने को मिला है. नोट बन्दी के बाद से बाजार में उतार चढाव देखा जा रहा है. नकदी के संकट से बाजार जूझ रहा है.

आज हफ्ते के दूसरे दिन के कारोबारी सत्र की शुरुआत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सुबह करीब 10:39 बजे बढ़त देखने को मिली. फ़िलहाल सेंसेक्स 42अंकों की बढ़त के साथ 26,557 पर कारोबार कर रहा है , जबकि यदि निफ्टी के बारे में बात करें तो इसमें भी 2अंकों की मामूली बढ़त देखी गई है. यह फ़िलहाल 8173 पर कारोबार कर रहा है.

इसके अलावा बीएसई और एनएसई में भी बढ़त देखी गई. बीएसई 48अंकों की बढ़त के साथ 26563 पर चल रहा है, वहीँ एनएसई भी 6अंक की बढ़त के साथ 8176 पर चल रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *