Thursday , June 8 2023
Home / पूर्वांचल / गोरखपुर / अटकलें खत्म: गोरखपुर से चलेगी हमसफर ट्रेन, ‘प्रभु’ दिखाएंगे हरी झंडी

अटकलें खत्म: गोरखपुर से चलेगी हमसफर ट्रेन, ‘प्रभु’ दिखाएंगे हरी झंडी

train_1481522807गोरखपुर. गोरखपुर से दि‍ल्‍ली जाने वाले पैसेंजर्स के लिए गुड न्यूज है। देश की पहली हमसफर ट्रेन यहां से चलेगी। 16 दि‍संबर को रेल मंत्री सुरेश प्रभु नई दि‍ल्ली से ही वीडि‍यो कांफ्रेंसिंग के जरि‍ए इसे हरी झंडी दिखाएंगे। इससे पहले यहां अटकलों को बाजार गर्म हो गया था कि‍ यह ट्रेन गोरखपुर से नहीं चलेगी। अब रेल मंत्रालय ने क्‍लीयर कर दि‍या है कि‍ यह ट्रेन यहां से चलाई जाएगी। इस ट्रेन की खासि‍यत…
 
बोगियों को आकर्षक बनाने के लिए महाराजा एक्सप्रेस के कोच की तरह सुविधा जनक सीटें लगाई गई हैं।
कोचों की भीतरी और बाहरी सजावट को नई कलर स्कीम के साथ पेंट कि‍या गया है।
इस ट्रेन में हाईटेक सुविधाएं हैं। सभी कोच एसी हैं।
कोचों में जीपीएस आधारित पैसेंजर इनफार्मेशन डिस्प्ले सिस्टम लगा हुआ है।
पैसेंजर्स अनाउंसमेंट सिस्टम के तहत यात्रियों को उनके स्टेशन के बारे में जानकारी मिलती रहेगी।
आग और धुआं का पता लगाने के लिए फायर एंड स्मोक डिटेक्शन एंड सेप्रेशन सिस्टम भी काम करेगा।
मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग प्‍वाइंट्स की भी व्यवस्था की गई है।
साइड बर्थ पर भी यह सुविधा मिलेगी। ब्‍लाइंड्स की सुविधा के लिए इंटीग्रेटेड ब्रेल डिस्प्ले भी लगाया गया है।
इस ट्रेन में दो पावरकार कम लगेज बैग आगे और पीछे लगेंगे।
बाथरूम स्टेनलेस स्टील के और ओडर फ्लैशिंग टेक्नोलॉजी पर बने हैं। इसमें से बदबू नहीं आएगी।
18 से 20 कोच की यह ट्रेन होगी। हर कोच में 72 बर्थ हैं।
सिगरेट के सामान्य धुएं तक फायर कंट्रोल अलार्म नहीं बजेगा लेकिन जैसे ही यह धुआं बढ़ेगा अलार्म बजने लगेगा।
पावर कार में स्पेशल फायर फाइटिंग सिस्टम नाइट्रोजन बेस्ड है।
100 से 110 किमी प्रति घंटे की स्पीड रखी जाएगी।
जनरल ट्रेनों के थ्री AC कोच से 20 प्रतिशत किराया अधिक होगा।
गोरखपुर से दिल्ली तक का एक बर्थ का किराया 13 और 14 सौ रुपए के बीच होगा।
बोगी पूरी तरह आरामदायक और सुविधाजनक है जिनके बीच में काफी गैप रखा गया है।
16 दि‍संबर को होगा कार्यक्रम
16 दिसंबर को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
वीडि‍यो कांफ्रेंसिंग के जरि‍ए नई दि‍ल्‍ली से रेल मंत्री सुरेश प्रभु और गोरखपुर से योगी आदित्यनाथ इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
बता दें कि गत शनिवार को इसके रैक जो गोरखपुर के जंगल नक
हां रेलवे स्टेशन पर खड़े थे उन्हें दिल्ली आनंद विहार मंगा लिया गया था। ये अब फिर से गोरखपुर आ गए हैं।
बता दें कि पैसेंजर्स अब गोरखपुर से आनंद विहार की दूरी महज 11 घंटे में तय कर लेंगे।
रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु खुद इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
रेलमंत्री की हरी झंडी के बाद अति आधुनिक कोच की आतंरिक सज्जा रेल कोच फैक्ट्री बरेली में की गई है।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी संजय यादव के अनुसार देश की पहली हमसफर ट्रेन गोरखपुर से आनंद विहार के लिए चलाई जाएगी।
इस ट्रेन का नंबर 12595/12596 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *