Saturday , June 10 2023
Home / विडियो / पीएम मोदी को मिली धमकी, अधिकारियों में हड़कंप मचा

पीएम मोदी को मिली धमकी, अधिकारियों में हड़कंप मचा

img_20161213100541

नईदिल्ली: पाकिस्तान ने एक बार फिर पीएम मोदी को धमकी दी है। इस बार धमकी किसी आतंकी ने नहीं बल्कि एक टीवी एंकर ने दी है।

कभी न कभी पाकिस्तान अपनी बकवास और नासमझी के कारण लोगों के बीच मजाक का कारण बन जाता है। पाकिस्तानियों को खुद ये बात नहीं समझ आती है कि वह जो बोल रहे है वो सही है कि नहीं।
एक बार फिर पाकिस्तान चर्चा में आया है। इस बार एक पाकिस्तान एंकर की बेनकूफी के कारण चर्चा में आया है। इस न्यूज एंकर ने पीएम मोदी को कुछ इस अंदाज में धमकी दी है। जिसे देखकर आप लोटपोट हो जाएंगे।
इस वीडियो में पाकिस्तानी न्यूज एंकर पीएम मोदी को धमकाते हुए कहती है कि ‘आपको कितनी बार समझाया है शोलों से न खेलो जल जाओगे, बारूद से न खेलो नेस्तानाबूद हो जाओगे। हम नहीं चाहते कि लोग किताबों में पढ़ें, ‘एक था भारत एक था मोदी।’
इसके साथ ही न्यूज एंकर बोल रही है कि ‘ना मान होगा, ना हनुमान और न ही कोई शक्तिमान’
इस विडियो को पाकिस्तानी मूल के फेमस पत्रकार और लेखक तारेक फतह ने शेयर किया है। उसके बाद से यह विडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में जिस तरह पाकिस्तानी न्यूज एंकर पेन टेबल में फेंक-फेंक कर पीएम मोदी को धमका रही है। जिसे देखकर लोग डर तो नहीं रहे है बल्कि इस वीडियो देककर हंसी से लोट-पोट हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *