Thursday , June 8 2023
Home / Uncategorized / बदल रहा गोरखपुर: गोरक्षनगरी में ही मिलेगा शिक्षा-रोजगार, नहीं जाना पड़ेगा बेंगलुरू और एनसीआर

बदल रहा गोरखपुर: गोरक्षनगरी में ही मिलेगा शिक्षा-रोजगार, नहीं जाना पड़ेगा बेंगलुरू और एनसीआर

गोरखपुर विश्वविद्यालय सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में 150 से ज्यादा रोजगार वाले पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। यानी तकनीकी रूप से दक्ष होने के बाद युवाओं को नौकरी खोजने के लिए हैदराबाद, बंगलुरू या दिल्ली, एनसीआर जैसे बड़े शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा। आने वाले दिनों में यहीं पर बेहतर शिक्षा के बाद नौकरी भी मिलेगी।

21 thousand people got employment in Gorakhpur in last two years

गोरखपुर के माथे से खूनखराबे और पिछड़ेपन का दाग अब धुलने लगा है। विकास के पथ पर तेजी से दौड़ रही गोरक्षनगरी को अब औद्योगिक हब के रूप में नई पहचान मिलने लगी है। एम्स, फर्टिलाइजर के बाद गीडा में अंकुर उद्योग, गैलेंट इस्पात की सीमेंट फैक्ट्री पहले ही लग चुकी है। इससे प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से करीब दस हजार लोगों को रोजगार मिल चुका है और अब पेप्सिको का प्लांट लगने से 11 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। इसके अलावा 350 कंपनियों ने गीडा में 1.71 लाख करोड़ के निवेश का अनुबंध इनवेस्टर समिट में किया है, इससे भी करीब दो लाख रोजगार का सृजन होगा।

वहीं, गोरखपुर विश्वविद्यालय सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों में 150 से ज्यादा रोजगार वाले पाठ्यक्रम शुरू किए गए हैं। यानी तकनीकी रूप से दक्ष होने के बाद युवाओं को नौकरी खोजने के लिए हैदराबाद, बंगलुरू या दिल्ली, एनसीआर जैसे बड़े शहरों की तरफ नहीं जाना पड़ेगा। आने वाले दिनों में यहीं पर बेहतर शिक्षा के बाद नौकरी भी मिलेगी।

यूपी ग्लोबल इनवेस्टर समिट की उपलब्धियों के आंकड़े भी इसकी तस्दीक करते हैं। गोरखपुर टॉप फाइव रैंकिंग वालों में शुमार है। इनवेस्टर समिट में निवेश जुटाने के मामले में प्रदेश के सभी 75 जिलों में पूर्वांचल को लीड करते हुए गोरखपुर ओवरऑल गौरवपूर्ण चौथे पायदान पर रहा। जीआईएस की उपलब्धियों को गोरखपुर के लिहाज से (एक हजार करोड़ रुपये से अधिक के निवेश) देखें तो यहां पेपर मिल प्रोजेक्ट के लिए आरजी स्ट्रेटजी ग्रुप में 2935 करोड़ रुपये के निवेश का करार किया है।

एलपीजी पाइप लाइन के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की तरफ से 1800 करोड़, बांस आधारित उत्पाद के लिए आर्टिजन एग्रोटेक की तरफ से 1400 करोड़, एथेनॉल और डिस्टलरी के लिए केयान डिस्टलरीज की तरफ से 1200 करोड़ तथा कार्बोनेटेड ड्रिंक, फ्रूट पल्प प्लांट के लिए वरुण वेवरेजेज (पेप्सिको की फ्रेंचाइजी) की तरफ से 1071 करोड़ रुपये के निवेश का एमओयू हुआ। गोरखपुर जिले को होटल एंड हॉस्पिटैलिटी, रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट, हॉस्पिटल, हैवी इंजीनियरिंग आदि सेक्टर में भी बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव मिले। इन सारे निवेश से करीब दो लाख रोजगार का सृजन होने वाला है। जबकि, पूर्व के उद्योगों के लगने से 21 हजार लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *