Thursday , June 8 2023
Home / Uncategorized / अतीक के बहनोई अखलाक ने पुलिस को दी ये अहम जानकारी, 500 घंटे की CCTV फुटेज में छिपा है असली सच

अतीक के बहनोई अखलाक ने पुलिस को दी ये अहम जानकारी, 500 घंटे की CCTV फुटेज में छिपा है असली सच

माफिया अतीक अहमद का बहनोई डॉ. अखलाक ने पूछताछ में कई राज खोले हैं। पांच लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम पांच मार्च को अखलाक के घर पहुंचा था। गुड्डू मुस्लिम अखलाक के घर 17 घंटे रहा। अतीक के बहनोई अखलाक के घर से पुलिस ने 500 घंटे की सीसीटीवी फुटेज ली है।

Umesh Pal Case Atiq brother-in-law Akhlaq gave important information to STF captured 500 hours of CCTV footage
उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी गुड्डू मुस्लिम को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार अतीक अहमद के बहनोई डॉ. अखलाक को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। इसके साथ ही अतीक के नौकर सारूप उर्फ शाहरुख को भी न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है।

इसके अलावा कोर्ट ने अतीक के चकिया स्थित कार्यालय से नकदी बरामदगी मामले में गिरफ्तार पांचों अभियुक्तों से पूछताछ के लिए पुलिस की कस्टडी रिमांड की अर्जी मंजूर कर ली है। इन पांचों से पुलिस छह घंटे पूछताछ कर सकती है। इन पांचों आरोपियों को पुलिस 21 मार्च को गिरफ्तार की थी। उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल में भेजा गया था।

उधर, मेरठ से गिरफ्तार किए गए अतीक के बहनोई डॉ. अखलाक ने कई खुलासे किए हैं। पुलिस ने अखलाक के घर का सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया। पांच लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम पांच मार्च को अखलाक के घर पहुंचा था। गुड्डू मुस्लिम जब घर पहुंचा तो घर की एक युवती उसे अंदर ले गई।

वह सोफे पर बैठ गया। इसके बाद अखलाक और अन्य लोगों को बुलाया गया। घर वालों ने गुड्डू के गले मिलकर उसका स्वागत किया। अखलाक से पूछताछ में पता चला कि गुड्डू 17 घंटे तक रुका रहा। इस दौरान उसकी नजरें टीवी पर उमेश पाल हत्याकांड की खबरों पर थी।

अखबारों में क्या छप रहा है, यह भी वह देख रहा था। गुड्डू 17 घंटे बाद वहां से चला गया। उसके घर से जाने का फुटेज भी एसटीएफ ने कब्जे में ले लिया है। अखलाक ने कई और जानकारी दी है लेकिन पुलिस उसे साझा नहीं कर रही है। इस दौरान उसने तमाम बातें भी बताईं।
अखलाख की बताई जानकारी पर पुलिस काम कर रही है। जांच कर रही पुलिस अभी तक यह मानकर चल रही थी कि गुड्डू मुस्लिम और अरमान साथ में भागकर बिहार में छिपे हैं लेकिन अखलाक से पूछताछ के बाद नए सिरे से रणनीति तैयार की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम तथा अन्य शूटरों को ढूंढने के लिए अब नई रणनीति बनाई गई है। साफ हो गया है कि पांचों शूटर किसी न किसी परिचित के घर ही पहुंचे हैं। चारों अन्य शूटरों के बारे में भी यही कहा जा रहा है। कई बार पुलिस उनके बेहद नजदीक पहुंच गई थी। हालांकि पुलिस के आने से पहले भी शूटर भाग निकले। इससे यह भी पता चल रहा है कि वे लगातार ठिकाना बदल रहे हैं।
500 घंटे की सीसीटीवी फुटेज एसटीएफ ने कब्जे में ली
अतीक के बहनोई अखलाक के घर से पुलिस ने 500 घंटे की सीसीटीवी फुटेज ली है। उसकी जांच की जा रही है। गुड्डू मुस्लिम की फुटेज के साथ ही देखा जा रहा है कि और कौन कौन वहां आया गया।
आपको बता दें कि धूमनगंज में 24 फरवरी की शाम उमेश पाल की हत्या के समय गुड्डू मुस्लिम बमों से भरा झोला लिए था। उसने कई बम मारे थे। सिपाही राघवेंद्र सिंह को भी गुड्डू मुस्लिम ने ही बम मारकर घायल किया था। बाद में राघवेंद्र की मौत हो गई थी। पुलिस ने गुड्डू पर पांच लाख का इनाम घोषित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *