Thursday , June 8 2023
Home / Uncategorized / निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयुक्त ने की बैठक, कानून-व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

निकाय चुनाव के लिए निर्वाचन आयुक्त ने की बैठक, कानून-व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर हुई चर्चा

यूपी के राज्य निर्वाचन आयोग में निकाय चुनाव की तैयारी के लिए बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कानून व्यवस्था सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

Rajya Nirvachan Ayog meeting for nikay chunav in Uttar Pradesh.

शहरी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग सक्रिय हो गया है। निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई

बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, नगर विकास के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, सचिव रंजन कुमार और स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार मौजूद रहे।

बैठक में खास तौर पर चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था को लेकर मंथन हुआ।

आयोग ने कहा कि इस बाबत कार्य योजना तैयार की जाए और शीघ्र ही हर बिंदु आयोग के समक्ष रखा जाए।

निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक जनपद में पुलिस की कार्रवाई की रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है। चुनाव की तैयारियों को लेकर पुलिस ने क्या किया, कितने लोगों को मुचलका पाबंद किया और कितने लोगों पर किस  धारा में कार्रवाई की सभी की रिपोर्ट रखने को कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *