लखनऊ हाईवे पर कोतवाली देहात क्षेत्र में कंटेनर और पिकअप की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हरदोई जिले में लखनऊ हाईवे पर कोतवाली देहात क्षेत्र में नानक गंज झाला के पास कंटेनर और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक की मौत हो गई। वहीं, कंटेनर के चालक व हेल्पर बाल-बाल बच गए।
शाहाबाद कस्बे के मोहल्ला गजहा निवासी राजीव सैनी (30) पिकअप डाला का चालक था। शनिवार सुबह वह पिकअप में कद्दू लादकर इलाहाबाद जा रहा था। इसी बीच कोतवाली देहात क्षेत्र में नानक गंज झाला के पास सामने से तेज रफ्तार कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से पिकअप चालक राजीव सैनी घायल हो गया। वहीं, कंटेनर चालक व हेल्पर बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राजीव को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।