Ashok gupta, Prayagraj Hatyakand : उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अतीक के दोनों बेटों का पुलिस पता लगा लिया है। प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में रिपोर्ट पेश की है। बता दें की राजरूपुर के बाल सरंक्षण गृह में अतीक के दोनों नाबालिग बेटे मिले है।
धूमनगंज पुलिस की ओर से सीजेएम कोर्ट में पेश किए गए रिपोर्ट में बताया गया है कि अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बच्चे राजरूपपुर बाल सुधार गृह में हैं। बता दें कि इसके पहले पुलिस ने कई बार बंद लिफाफे में रिपोर्ट पेश की थी, जिस पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की थी। इसके पूर्व हुई सुनवाई में कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए धूमनगंज की बंद लिफाफे में दी गई रिपोर्ट को वापस कर दिया था।
Home / प्रादेशिक / उत्तर प्रदेश / अतीक के दोनों नाबालिग बेटों का पता चला:धूमनगंज पुलिस ने CJM कोर्ट को बताया- बाल सुधार गृह में हैं; अवमानना केस की चेतावनी पर दी रिपोर्ट