Wednesday , May 31 2023
Home / राष्ट्रीय / मोदी ने करवाया 500 बैंकों का स्टिंग, वित्‍त मंत्रालय पहुंची सीडी

मोदी ने करवाया 500 बैंकों का स्टिंग, वित्‍त मंत्रालय पहुंची सीडी

note_sting_12_12_2016नई दिल्‍ली। नोटबंदी के बाद बैंकों में लोगों को हो रही कैश की किल्‍लत के बाद पीएम मोदी ने स्टिंग ऑपरेशन करवाए थे। यह स्टिंग ऑपरेशन सरकारी और प्रायवेट बैंकों की 500 से ज्‍यादा शाखाओं में हुए थे। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के अनुसार इन स्टिंग ऑपरेशन्‍स की 400 सीडीज वित्‍त मंत्रालय पहुंच भी चुकी हैं।

इन स्टिंग ऑपरेशन्‍स में यह बातें रिकॉर्ड की गई हैं कि किस तरह बैंकों में पुलिस, दलाल और प्रभावशाली लोगों का धन चुपके से बदला गया है।

इस मामले में वित्‍त राज्‍य मंत्री संतोष गंगवार ने एक बयान में कहा है कि धांधली करने वालों को बख्‍शा नहीं जाएगी। नोटों की कालाबाजारी की जानकारी मिली और इसी के चलते लोगों को नोट नहीं मिल पा रहे। अगले 15 दिनों में हालात सुधर जाएंगे और कालाबाजारी में लिप्‍त बैंक अफसरों और कर्मचारियों को बख्‍शा नहीं जाएगा।

बता दें कि पिछले दिनों ही पीएम मोदी ने गुजरात की रैली में चेताया था कि जो लोग कालाबाजारी में बैंकों में धांधली कर रहे हैं उन पर सरकार की नजर है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *