Wednesday , May 31 2023
Home / प्रादेशिक / उत्तर प्रदेश / लखनऊ / अकीदत के साथ निकला जुलूस-ए-मदहे सहाबा का जुलूस, तस्वीरें

अकीदत के साथ निकला जुलूस-ए-मदहे सहाबा का जुलूस, तस्वीरें

juloos_1481523867जुलूस-ए-मदहे सहाबा सोमवार झंडेवाला पार्क से अकीदत व ऐहतराम के साथ निकाला गया। जुलूस में सबसे आगे अंजुमन उस्मान-ए-गनी रही।

मौलाना अब्दुल अलीम फारूकी ने परचम कुशाई की। अंजुमन ऐलान-ए-उमर के तराना-ए-परचम पढ़ने के बाद जुलूस रवाना हुआ।

जुलूस में शहर की करीब 200 अंजुमने अपने झंडों और बैनरों के साथ शामिल हुए। बच्चों की अंजुमन भी जुलूस में शामिल की गई।

जुलूस अमीनाबाद से चलकर अपने तय रास्ते मौलवीगंज, रकाबगंज, नक्खास, बिल्लौचपुरा होता हुआ हैदरगंज चौराहा पहुंचेगा। यहां से ऐशबाग ईदगाह पहुंच कर संपन्न होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *