Thursday , June 8 2023
Home / Uncategorized / सुदिष्ट पुरी के ऐतिहासिक धनुषयज्ञ मेले में उमड़ी भीड़

सुदिष्ट पुरी के ऐतिहासिक धनुषयज्ञ मेले में उमड़ी भीड़

 

mela

धर्मेन्द्र तिवारी ,बैरिया (बलिया) : सुदिष्ट पुरी के ऐतिहासिक धनुषयज्ञ मेले का संडे शो पूरी तरह हाउसफुल रहा। ठंड को पीछे छोड़ते हुए भारी संख्या में लोग मेला देखने पहुंचे ओर जलेबी, सब्जी का आनंद लिया। मेले में पूरे दिन ठसाठस भीड़ रही और लोगों ने जमकर मौज-मस्ती व खरीदारी की। अब तक मेलाíथयों का टोटा झेल रहा धनुषयज्ञ मेला पहली बार पूरी तरह भरा-भरा दिखा। रोज की अपेक्षा काफी अधिक भीड़ दिखी। स्कूल बंद होने के कारण बच्चों की संख्या भी काफी अधिक दिखी। मेले के दुकानदारों के चेहरे भी काफी प्रसन्न दिखे। मेले में आए दुकानदारों ने भी अत्यधिक भीड़ के साथ फीलगुड किया। मेले में सर्वाधिक भीड़ जलेबी व मिठाई की दुकानों पर दिखी। प्रत्येक माल वाली दुकानों पर भी काफी भीड़ दिखी। सबसे अधिक बिक्री श्रृंगार प्रसाधन के दुकानों पर थी। महिलाओं ने खूब खरीदारी की। हाथों में मेंहदी लगवाने में भी लोगों ने खूब दिलचस्पी दिखाई। मेला 30 दिसंबर तक चलेगा। दूर-दराज से अपनी दुकान लेकर आए दुकानदारों को अब लगने लगा है कि इस मेले से उन्हें ददरी की तरह ही काफी फायदा होगा। पिछले एक सप्ताह से मेले में ग्राहकों की संख्या ना के बराबर थी, जिससे दुकानदार काफी मायूस थे, लेकिन यह मायूसी रविवार को दूर हो गई। ग्राहकों की संख्या काफी होने कारण दुकानदार काफी खुश थे। फास्ट फूड की दुकानों में महिलाओं की भीड़ देखते बन रही थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *