Saturday , June 10 2023
Home / Uncategorized / मोदी झूठ बोलते हैं, वह फकीर नहीं हैं, वह बड़े दौलतमंद हैं’

मोदी झूठ बोलते हैं, वह फकीर नहीं हैं, वह बड़े दौलतमंद हैं’

azam-khan_1472955304नगर विकास मंत्री मोहम्मद आजम खां ने पीएम नरेंद्र मोदी पर सियासी तीर चलाते हुए कहा कि देश के बादशाह झूठ बोलते हैं, वह फकीर नहीं हैं, वह बड़े दौलतमंद हैं। उन्हें झोला लेकर भागने नहीं दिया जाएगा।
 नगर विकास मंत्री आजम खां रविवार को मोहल्ला रसूलपुर स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित आसरा योजना शहरी गरीबों को निशुल्क आवास वितरण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने जनसभा में कहा कि नोटबंदी के चलते छुपा हुआ पैसा पकड़ा जा रहा है, अच्छी बात है, लेकिन हैरत यह है कि असली चोर हाथ नहीं आया है।
गुजरात में पकड़े गये नये नोट कहां से आये, इसका जवाब चाहिए। गुजरात में तो कोई सपा का नहीं है। वहां भाजपा की ही सरकार है। 15 हजार करोड़ रुपया गुजरात के एक आदमी से मिला। उसने कहा कि वह अपराधी नहीं है वह कमीशन पर उस पैसे का चौकीदार है। उसको जनता के सामने लाकर पूछा जाए।
उन्होंने प्रधानमंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि चुनाव आने दीजिये। आप के पास कितनी संपत्ति है, सबका खुलासा किया जाएगा। आजम ने कहा कि प्रधानमंत्री को झोला लेकर अमेरिका नहीं भागने देंगे। झोला तो सीएम अखिलेश को ही देकर जाना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *