Thursday , June 1 2023
Home / खेल / वीरू ने डाली ऐसी फोटो कि FANS ने किया उनको TROLL

वीरू ने डाली ऐसी फोटो कि FANS ने किया उनको TROLL

sehwag_11481348000_bigटीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ट्विटर पर अपने ह्यूमर के लिए वर्ल्ड फेमस हो चुके हैं। ट्विटर के जरिए दुनिया भर की तमाम दिग्गज हस्तियों को अपने अलग अंदाज में जन्मदिन विश करते हैं और मौका मिलते ही उन्हें ट्रोल भी कर देते हैं, लेकिन कहते हैं ना जैसी करनी वैसी भरनी। तो वीरू भी इससे बचे नहीं और उनकी एक फोटो पर लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

युवराज सिंह के रिसेप्शन पार्टी की एक फोटो वीरू ने ट्विटर के जरिए शेयर की। इस फोटो में अकेले ही खड़े हैं और उनके पीछे लगी एक बिजली की झालर ऐसा लुक दे रही है जैसे उनके सिर पर बल्ब का ताज लगा हो। फिर क्या था, लोगों ने वीरू को ट्रोल करना शुरू किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *