Wednesday , May 31 2023
Home / राष्ट्रीय / पीएम बोले, बेईमानो को नही छोड़ेगे ,विरोधीयो के झासे में न आए

पीएम बोले, बेईमानो को नही छोड़ेगे ,विरोधीयो के झासे में न आए

modibanaskantha

अहमदाबाद (LNT)। प्रधानमंत्री ने शनिवार को गुजरात के डीसा मेंं एक दुग्ध प्लांट के उद्घाटन के अवसर पर दिए संबोधन में विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उन्हें लोकसभा में बोलने नहीं देते हैं। इसलिए ही वह जनसभा में बोलकर अपना पक्ष रखते हैं। उन्होंने कहा कि जब वक्त आएगा और मौका मिलेगा तो वह लोकसभा में भी विपक्ष के सवालों का जवाब देंगे। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हैसियत से नहीं, बल्कि इस मिट्टी की संतान बनकर आए हैं। अपने भाषण में उन्होंने कैशलेस सिस्टम अपनाने की भी अपील की।

अब कतार में लगने की जरूरत नहीं

अपने संबाेधन में उन्होंने सभी से ई-वॉलेट का इस्तेमाल करने, मोबाइल बैंकिंग का उपयोग करने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब बैंकों की लाइन में नहीं लगा जाए, बल्कि बैंक आपने मोबाइल की लाइन में खड़ा होगा। अब बटन दबाते ही आपकी पेमेंट हो जाती है। अब चैक और कैश के दिन लद गए हैं। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई भ्रष्टाचार से लड़ने की है। यह देश को बदलने और कालेधन वालों को जेल की सलाखों के पीछे डालने की है, जिसमें हम जरूर कामयाब होंगे। पीएम ने कहा कि कैश के पहाड़ों ने देश के अर्थ तंत्र को बर्बाद कर दिया है, अब इससे बचना होगा और इससे निकलना होगा।

छोटे नोटों की अहमियत बढ़ी

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के फैसले के बाद से छोटे नोटों की अहमियत बढ़ गई है। हर कोई छोटे नोट लेना चाहता है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह सदन को शाेर-शराबा कर चलने नहीं दे रहे हैं। इससे खफा होकर राष्ट्रपति ने भी सभी सांसदों को इसके लिए चेताया था। उन्होंने सदन में हो रहे शोर-शराबे पर कड़ी नाराजगी जताई थी। उन्होंने एक बार नोटबंदी के चलते लोगों को 50 दिनों तक दिक्कत झेलने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह भ्रष्टाचार से लड़ने का निर्णायक कदम है।

इंतजार रंग जरूर लाएगा

इस घोषणा के बाद कालेधन वालों पर शिकंजा कसा है। भ्रष्टाचारियों को नहीं पता था कि मोदी ने सभी पिछले दरवाजों पर कैमरे नहीं हैं। उन्होंने एक बार फिर से साफ कर दिया कि आठ नवंबर के बाद से जिन्होंने बेतहाशा धन खातों में जमा कराया है वह बचने वाले नहीं हैं। पीएम मोदी ने कहा कि आप लोगों का इंतजार रंग जरूर लाएगा।

गुजरातियों ने कामयाबी के झंडे गाड़े

उन्होंने इस मौके पर यहां पर दूध का उत्पादन शुरू करने वाले जलवाभाई की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि उनका ही लगाया पौधा आज बढ़कर बरगद का पेड़ बन गया है, जिससे हजारों हाथों को काम मिल रहा है। उन्हेांने यह भी कहा कि पहले जब यहां से लोग दूसरे प्रदेशों में जाकर व्यवसाय करते थे तो उनमें से ज्यादातर कच्छ जैसे इलाकों से होते थ्ो। लेकिन उन्होंने वहां पर कामयाबी के झंडे गाड़े। उन्होंने कहा कि जब नर्मदा इस धरती को छुएगी तो यहां पर भी विकास की लहर दौड़ जाएगी।

 

उन्होंने इस अवसर पर बनासकांठा के किसानों की भी जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यहां के किसानों ने आलू की पैदावर में जो रिकार्ड बनाया है उसको वर्षों तक कोई नहीं तोड़ पाएगा। पीएम मोदी ने यहां पर राज्य की महिलाओं की भी प्रशंसा की जिन्होंने राज्य के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर योगदान किया। उन्होंने कहा कि यहां पर दूध की क्रांति हुई अब यहां पर शहद क्रांति सामने आने वाली है। इसके लिए उन्होंने सभी किसानों को इस क्रांति में योगदान करने की अपील की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *