Thursday , June 1 2023
Home / प्रादेशिक / उत्तर प्रदेश / लखनऊ / 40 लाख की चिल्लर लेकर पहुंचा बैंक, जमा नहीं हुई तो हाईकोर्ट से ली मदद

40 लाख की चिल्लर लेकर पहुंचा बैंक, जमा नहीं हुई तो हाईकोर्ट से ली मदद

money_1481261840नोटबंदी के दौर में जहां ज्यादातर लोग खुले पैसों के लिए भटक रहे हैं वहीं एक कारोबारी को 40 लाख के चिल्लर बैंक में जमा कराने के लिए हाईकोर्ट की शरण लेनी पड़ी। बैंकों ने नोटबंदी के बाद काम ज्यादा होने की वजह से पैसे जमा करने से इन्कार कर दिया। 
 
बेकरी कारोबारी संदीप आहूजा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में याचिका में दायर कर अपने पैसे जमा कराने की गुहार लगाई। मुख्य न्यायाधीश दिलीप बाबासाहेब भोसले और जस्टिस राजन रॉय ने राहत देते हुए बैंकों को निर्देश दिए कि वे कारोबारी के पैसे जमा करें। 

इसके बाद बैंकों ने एक जनवरी 2017 से हर रोज बैंक कार्य दिवसों में दोपहर तीन से चार बजे के बीच यह रकम पांच-पांच हजार रुपये करके जमा करने पर हामी भरी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *