Friday , December 1 2023
Home / Main slide / बड़ी खबर: आजादी के नारों से गूंज उठा पाकिस्तान, हिल गए नवाज शरीफ

बड़ी खबर: आजादी के नारों से गूंज उठा पाकिस्तान, हिल गए नवाज शरीफ

img_20161210085817नईदिल्ली: पाकिस्तान की नवाज सरकार को उन्हीं की जनता ने आइना दिखाया है। पाकिस्तान के POK में शनिवार को एक बार फिर आजादी का आंदोलन छिड़ गया है।

शनिवार को लोगों ने POK में जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि पाकिस्तान की सेना और सरकार उन पर जुल्म ढहा रही है। 
उन्हें एक पल भी पाकिस्तान की हुकूमत में नहीं रहना है। लोगों ने इस मौके पर कहा कि पाकिस्तान से लाख गुना अच्छी भारत सरकार है। जहां लोग खुशहाली की जिंदगी जी रहे हैं। 
बता दें ये पहली बार नहीं है जब POK में लोगों ने आजादी के लिए प्रदर्शन किया हो।
कब-कब हुए प्रदर्शन
कोटली इलाके में लोग 1 और 2 अक्टूबर को आर्मी और आईएसआई की ज्यादती के खिलाफ सड़कों पर उतरे थे। लोगों ने नवाज शरीफ सरकार के खिलाफ भी प्रदर्शन और नारेबाजी की। इससे पहले, 30 सितंबर को यहां के लोग भारत के सपोर्ट में खड़े हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के लिए बढ़ते सपोर्ट को पाकिस्तान दबाने की कोशिश कर रहा है।
लोगों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तानी फौज पीओके में ह्यूमन राइट्स की लगातार धज्जियां उड़ा रही हैं। वहां विरोध कर रहे लोगों को यह कहते सुना जा रहा है कि हम इंडिया जाना चाहते हैं। 14 अगस्त को गिलगित-बाल्तिस्तान और बलूचिस्तान में पाकिस्तान सरकार और सेना का विरोध हुआ था। हजारों युवाओं ने प्रदर्शन किए, पाक सेना के लिए ‘गो बैक’ के नारे लगाए। 500 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को अरेस्ट किया गया था।
पीओके में क्यों हो रहा है विरोध?
1. आतंकी बनने का दबाव
पीओके में लोग जिहाद या आतंकी वारदातों में शामिल होने से इनकार कर रहे हैं। इस वजह से भी उन्हें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई उठाकर ले जा रही है और परेशान कर रही है। इसी के खिलाफ पीओके में आवाज उठनी शुरू हो गई है।
2. भारत का सपोर्ट
ये लोग कह रहे हैं कि उनके खिलाफ फोर्स का इस्तेमाल करने या उन्हें परेशान करने का पाकिस्तान सरकार को कोई हक नहीं है। उनका कहना है कि एक पड़ोसी देश के रूप में भारत कहीं अच्छा है।
3. पीओके में कहां हो रहा है विरोध?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के मुजफ्फराबाद, मीरपुर, नीलम, गिलगित और कोटली जैसे इलाकों में लोगों का गुस्सा पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लगातार बढ़ रहा है।
4. भारत पर पाकिस्तान ने क्या लगाए आरोप?
 नवाज शरीफ के एडवाइजर सरताज अजीज ने कहा था कि भारत पीओके में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने इसे इंडियन मीडिया का प्रोपेगैंडा भी करार दिया।
  पीओके में किसकी ज्यादा सीटें
PoK में इसी साल 21 जुलाई को इलेक्शन हुए थे। इसमें गड़बड़ी का आरोप नवाज सरकार पर लगा था। कुछ दिन पहले नीलम घाटी में स्थानीय लोगों ने विरोध में आगजनी और तोड़फोड़ की। उनकी पुलिस से भी झड़प हुई थी। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन ने यहां 41 में से 31 सीटों पर जीत दर्ज की।  गिलगित में इलेक्शन कराने को लेकर पिछले साल भारत ने कड़ा विरोध जताया था। ये एरिया विवादित है।
 जानें पीओके के बारे में
* कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के कब्जे में है। इसे पीओके के नाम से जाना जाता है।
* पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *