Saturday , June 10 2023
Home / करिअर / HPSEB में वैकेंसी, 10वीं पास जल्‍द करें आवेदन

HPSEB में वैकेंसी, 10वीं पास जल्‍द करें आवेदन

हिमाचल प्रदेश स्‍टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड यानी HPSEB में कई पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। वैकेंसी की पूरी जानकारी नीचे दी गई है। डिटेल में जानें और आवेदन करें…jobs_145147574173_650x425_010616014414

वैकेंसी डिटेल :-

कुल पद: 100

पद का नाम: जूनियर हेल्‍पर (पॉवर हाउस)

योग्‍यता: मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से कक्षा 10 पास की हो। आईटीआई सर्टिफिकेट वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

 आयु: 18 से 30 वर्ष के बीच आयु होनी चाहिए।

कैसे एप्‍लाई करें: सभी डॉक्‍यूमेंट्स के साथ एप्लिकेशन फार्म भरकर इस पते पर भेज दें: Chief Engineer (Operations), North Zone, HPSEB Ltd, Dharamsala, Kangra, H.P 176215 or Chief Engineer (Operations), Central Zone, HPSEB Ltd, Mandi, H.P 175001

महत्‍वपूर्ण तिथि: 20 जनवरी से पहले आवेदन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *