Saturday , June 10 2023
Home / पूर्वांचल / जौनपुर / श्री श्याम प्रभु को लगा 56 भोग

श्री श्याम प्रभु को लगा 56 भोग

श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का 16वां वार्षिकोत्सव श्री श्याम महोत्सव घनश्यामदास बैंकर्स के बगीचे में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कोलकाता आगरा से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को भाव विभोर कर दिया।mr-shyam-prabhu-felt-enjoyment-56_1482696103
 
महोत्सव में श्री श्याम प्रभु की दृव्य विग्रह का नैया भिराम श्रृंगार किया गया। लोगों ने श्याम प्रभु के दर्शन पूजन किया। बाबा का अलौकिक श्रृंगार कोलकाता से आए माली द्वारा किया गया। बाबा को 56 भोग का महा प्रसाद चढ़ाया गया।

आगरा से पधारे राजू बावरा, कोलकाता से आए रूपम, शुभम, धनबाद से आए पिंटू शर्मा ने श्याम प्रभु के भवनों की गंगा बहाया। कानपुर से आई नृत्य नाटिका ने झांकी दिखाई तो माहौल भक्ति मय हो गया।

इस मौके पर अध्यक्ष संजय केडिया, कमल अग्रवाल, जीत प्रकाश, विजय केडिया, रमापति केडिया, नीतिन अग्रवाल, श्याम मोहन अग्रवाल, मनोज हरलालका, तन्मय केडिया, श्रवण जायसवाल, विनोद जायसवाल, संजीव यादव आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *