Wednesday , May 31 2023
Home / प्रादेशिक / उत्तर प्रदेश / फीरोजाबाद में भाजपा नेता के नर्सिंग होम में लिंग परीक्षण पकड़ा

फीरोजाबाद में भाजपा नेता के नर्सिंग होम में लिंग परीक्षण पकड़ा

लिंग परीक्षण करने वालों ने दूसरे राज्यों तक नेटवर्क फैला लिया है। राजस्थान की टीम ने शनिवार रात फीरोजाबाद में भाजपा नेता के नर्सिंग होम में स्टिंग ऑपरेशन कर लिंग परीक्षण के खेल का पर्दाफाश किया। टीम नर्सिंग होम से मशीन के साथ जांच करने वाले को भी साथ ले गई।

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक नवीन जैन के निर्देशन में टीम ने स्टिंग ऑपरेशन के तहत सवाई माधोपुर में अन्न1470324312त मेडिकल स्टोर पर काम करने वाले दलाल मुकेश शर्मा से संपर्क किया।

गर्भवती महिला को लेकर ये दलाल फीरोजाबाद में भाजपा नेता डॉ. मुकेश वर्मा के वर्मा मैटरनिटी व नर्सिंग होम में शनिवार रात आया। टीम भी इनके साथ थी। टीम के अनुसार, यहां तैनात चिकित्सक शिवशंकर ने सोनोग्राफी मशीन से लिंग की जांच की। कोख में लड़की बताई।

गर्भपात के लिए तय पैकेज के तहत रुपये देते ही टीम ने इन्हें पकड़ लिया। मशीन और जांच करने वाले शिवशंकर को लेकर टीम रात में ही लौट गई। दूसरी ओर, डॉ. मुकेश वर्मा ने छापामार कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *