Wednesday , May 31 2023
Home / पूर्वांचल / मऊ / ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत

ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत

accident_1457266161कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहरोज स्थित बालू अड्डी चटिया बंधा के पास शनिवार की भोर में अवैध बालू खनन कर जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। जबकि भागने के फिराक में चालक अनियंत्रित ट्रैक्टर लेकर नदी में पलट गया। इससे चालक भी मामूली रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर  पहुंची, पुलिस ने चालक सहित ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेते हुए मृत युवक के शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 
कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सहरोज स्थित बालू अड्डी चटिया बंधा पर तमसा नदी से सफेद बालू का अवैध खनन होता है। शनिवार की भोर में एक ट्रैक्टर चालक बालू खनन करके बालू लेकर जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली पर बालू लादकर वह आगे बढ़ा, शौच के लिए जा रहा जोखू राजभर (20 ) पुत्र विक्रम उसकी चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से चालक घबड़ा गया और ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भागने  लगा। भागने के चक्कर में ट्रैक्टर-टाली अनियंत्रित होकर तमसा नदी में पलट  गई। इस बात की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को लगी वह सैकड़ों की संख्या में मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर घटना स्थल पर थानाध्यक्ष राजेश  प्रसाद यादव मयफोर्स पहुंचे और ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेते हुए शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने गांव के ही ट्रैक्टर चालक अरविंद उर्फ मग्गू साहनी के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत करते हुए हिरासत में ले लिया है। नदी में गिरने से चालक भी मामूली रूप से घायल है। सीओ घोसी रविंद्र सिंह ने बताया कि मृत चालक के पिता की तहरीर पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर युवक के मौत का कारण स्पष्ट होगा।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *