Wednesday , May 31 2023
Home / पूर्वांचल / अम्बेडकर नगर / गोरखपुर-सिद्धार्थनगर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास चलती कार में आग

गोरखपुर-सिद्धार्थनगर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास चलती कार में आग

09_12_2016-fire-carगोरखपुर-सिद्धार्थनगर मार्ग पर सिद्धार्थनगर में बीच बाजार एक पेट्रोल पंप के पास कार धू-धू कर जल गई। सरेबाजार हादसे से अफरातफरी मची। कारण स्पष्ट नहीं है।

सिद्धार्थनगर (जेएनएन)। गोरखपुर-सिद्धार्थनगर मार्ग पर सिद्धार्थनगर में आज एक बीच बाजार एक कार धू-धू कर जलने लगी। सरेबाजार हादसे से हर तरफ अफरातफरी मच गई। आग का कारण फिलहाल बहुत स्पष्ट नहीं है लेकिन कुछ लोग इसे शार्ट सर्किट से आग लगना बता रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस कार में आग उस समय लगी जब यह जिले की उस्का बाजार स्थित पेट्रोल पम्प के पास से होकर गुजर रही थी। पास में ही हुई स्पार्किंग के चलते इसमें आग ने पकड़ लिया। देखते ही देखतेकार जलने लगी। कार में बैठे लोगों में चीख-पुकार मची। गाड़ी रोककर सभी यात्रियों को निकाला गया। जबरदस्त अफरा-तफरी के बीच कार में सवार सभी दो लोग सुरक्षित बाहर निकल गए। आग का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल बड़ा हादसा होने से बच गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *