Saturday , June 10 2023
Home / पूर्वांचल / बलिया : पत्रकार गौरीशंकर दुर्घटना में घायल

बलिया : पत्रकार गौरीशंकर दुर्घटना में घायल

चितबड़ागांव ।थाना क्षेत्र के पटसार चट्टी पर शनिवार की सुबह पांच बजे घने कोहरे के बीच वाराणसी से अखबार लेकर आ रही दो जीप सड़क किनारे खड़ी ट्रक में टकराई गईं। इसमें सवार गौरी शंकर गुप्ता (45) निवासी चमन सिंह बाग रोड घायल हो गए। वाराणसी से अखबार लेकर आ रहे दो वाहन धर्मापुर के पास पटसार चट्टी के सामने खड़ी ट्रक से एक के बाद एक टकरा गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। घायल को एंबुलेंस से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। डाक्टरों की टीम इलाज शुरू कर दिया है ,घायलो की हालत खतरे से बाहर है ।