Wednesday , May 31 2023
Home / पूर्वांचल / नारद राय 26 दिसम्बर को देगे नगवा को महाविद्यालय की सौगात

नारद राय 26 दिसम्बर को देगे नगवा को महाविद्यालय की सौगात

 

LNT
फ़ाइल फोटो

नगवा में नवनिर्मत शहीद मंगल पांडे राजकीय महाविद्यालय का लोकार्पण एवम् जनपद के समाजवाद के पुरोधा जन प्रिय नेता स्व विक्रमा दित्य पाण्डेय की प्रतिमा की स्थापना दिनांक 26 दिसम्बर दिन मंगलवार को 11बजे दिन में महाविद्यालय के प्रांगण में होगा । जिसके मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रदेश के कद्दावर सपा नेता नारद राय होंगे । 

ज्ञात हो की उपरोक्त राजकीय महाविद्यालय का शिलान्यास नारद राय ने किया था । 26 दिसम्बर को नगवा की नवनिर्मित महाविद्यालय का लोकार्पणP  व साथ ही  जिस नेता ने बलिया के लिए सबकुछ न्यौछावर किया उस जनप्रिय नेता स्व विक्रमादित्य पांडे के प्रतिमा का  शिलान्यास करेगे। इस कार्यक्रम की जानकारी समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जमाल आलम ने लोकनिर्माण टाइम्स  को दी । जमाल आलम ने कहा कि सदर विधायक नारद राय ने बलिया में विकास की गंगा बहाया । बलिया में गंगा नदी पर सेतु निगम द्वारा शिवराम पुर घाट से बिहार को जोड़ने के लिए अपने देश की सबसे बड़ी ब्रिज का निर्माण बलिया में करा रहे है जो विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होगा साथ ही चन्द्रशेखर जी के नाम पर विश्वविधालय , बलिया हॉस्पिटल की इमारजेंसी भवन का निर्माण जैसी बड़ी योजना अपने विधान सभा में लाकर इतिहास रच दिया । इतना काम अभी तक किसी सरकार ने बलिया में नही कराया है । 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *