Thursday , June 8 2023
Home / भोजपुरी सिनेमा / भोजपुरी गाना / बॉलीवुड / कंगना क्यों बनना चाहती हैं इस फ़िल्म का हिस्सा?

कंगना क्यों बनना चाहती हैं इस फ़िल्म का हिस्सा?

कंगना रनौत की फ़िल्म ‘रंगून’ का ट्रेलर जल्द ही जारी किया जाने वाला है। इस फ़िल्म का निर्देशन विशाल भारद्वाज कर रहे हैं। कंगना इस फ़िल्म के लिए काफी मेहनत कर रही हैं। इसके अलावा हाल ही में वह हंसल मेहता की फ़िल्म ‘सिमरन’ की शूटिंग करके लौटी हैं और ख़बर है कि वे इ23_12_2016-kangna6789न दिनों अपने प्रिय निर्देशक आनंद एल राय से काफी मिल रही हैं। न सिर्फ मिल रही हैं, बल्कि वह उन्हें काफी मैसेजेज भी कर रही हैं। सूत्रों में प्राप्त जानकारी के अनुसार कंगना इस बात से वाकिफ है कि अब तक शाह रुख़ की ड्वार्फ वाली फ़िल्म के लिए लीड ऐक्ट्रेस के नाम फ़ाइनल नहीं हुए हैं। अब तक दीपिका और कटरीना के नाम पर ही विचार हो रहा है। फ़िल्म का अभी प्री प्रोडक्शन काम ही शुरू हुआ है। कंगना ने चूंकि फ़िल्म की स्क्रिप्ट पढ़ रखी है, वे इस बात से वाकिफ हैं कि फ़िल्म की कहानी काफी मजबूत और प्रभावशाली है। फ़िल्म में शाह रुख़ के साथ-साथ अभिनेत्री के किरदार के लिए भी काफी संभावनाएं हैं, इसलिए वे चाहती हैं कि वे इस फ़िल्म का हिस्सा हर हाल में बन जाएं। हालांकि, आनंद की तरफ से उन्हें कास्ट करने में खास दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही है। लेकिन, कंगना फिर भी कोशिशें कर रही हैं।

ख़बर यह भी मिल रही है कि आनंद इस बात से वाकिफ हैं कि कंगना को स्क्रिप्टिंग की अच्छी समझ है। इसलिए यह मुमकिन है कि वह स्क्रिप्ट में आगे चल कर कुछ दखल दे सकती हैं और इसलिए वो इस बात पर मौन हैं। अब वाकई आनंद कंगना को इस फ़िल्म के लिए हां कहते हैं या नहीं। यह आने वाला वक़्त ही बताएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *