Wednesday , May 31 2023
Home / फोटो गैलरी / ये 5 हैं इस साल सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले एक्टर्स, देखें तस्वीरें!

ये 5 हैं इस साल सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाले एक्टर्स, देखें तस्वीरें!

सलमान ख़ान ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो बॉक्स ऑफ़िस ही नहीं, कमाई के मामले में भी बॉलीवुड के नंबर वन ख़ान है। फोर्ब्स इंडिया ने 100 सेलिब्रटीज़ की जो लिस्ट जारी की है, उसमें सलमान ख़ान 1 अक्टूबर 2015 से 30 सितंबर 2016 के बीच सेलिब्रटीज़ की कमाई के आधार पर तैयार की गई इस लिस्ट में पहले पायदान पर है।shahu789_2016_12_23_202210

 

दिए गए पीरियड में सलमान ने सबसे ज़्यादा 270.33 करोड़ की कमाई की है। 2015 में सलमान सूरज बड़जात्या की फ़िल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ और 2016 में रिलीज़ हुई ‘सुल्तान’ में लीड रोल में थे। ये दोनों फ़िल्में ज़बर्दस्त हिट रही थीं। वहीं शाह रूख़ ख़ान 221.75 करोड़ की कमाई के साथ दूसरे स्थान पर रहे हैं।

अक्षय कुमार ने 203.03 करोड़ की कमाई के दम पर बॉलीवुड की लिस्ट में तीसरी प्लेस हासिल की है। ख़ास बात ये है कि अक्षय इस वक़्त साल में सबसे ज़्यादा फ़िल्में करने वाले सुपरस्टार हैं और दिए गए पीरियड में उन्होंने चार फ़िल्में ‘सिंह इज़ ब्लिंग’, ‘एयरलिफ़्ट’, ‘हाउसफुल 3’ और ‘रुस्तम’ की हैं, जो बॉक्स ऑफ़िस पर ठीकठाक चलीं।sallu789_2016_12_23_202038

एक्ट्रेसेज में सिर्फ़ दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा ऐसी सेलिब्रटीज़ हैं ने टॉप 5 में जगह बनाई है। 69.75 करोड़ की अर्निंग के साथ दीपिका ने चौथी रैंक हासिल की है।

 वहीं देसी गर्ल ने 76 करोड़ की कमाई के साथ पांचवा स्थान प्राप्त किया है। दिए गए पीरियड में इन दोनों एक्ट्रेसेज की इनकम का बड़ा हिस्सा हॉलीवुड से आया है। बॉलीवुड में प्रियंका की सिर्फ़ एक फ़िल्म ‘जय गंगाजल’ रिलीज़ हुई है। यहां यह स्पष्ट कर देना ज़रूरी है कि टॉप 10 की लिस्ट में सचिन, धोनी, कोहली जैसे क्रिकेटर भी हैं लेकिन हमने 5 बॉलीवुड एक्टर्स को चुना क्रम में !

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *