Saturday , June 10 2023
Home / अन्तर्राष्ट्रीय / लीबिया विमान हाइजैक : अपहरणकर्ताओं का सरेंडर, बचाए गए सभी यात्री

लीबिया विमान हाइजैक : अपहरणकर्ताओं का सरेंडर, बचाए गए सभी यात्री

लीबियाई पैसेंजर प्लेन एयरबेस ए320 हाइजैक का संकट अब खत्म हो गया है| इसमें बंधक बनाए गए सभी 111 afriqiyah_airways-620x400यात्रियों और सात क्रू मेंबर्स सुरक्षित हैं|

इससे पहले लीबिया के एक घरेलू विमान का अपहरण हुआ था| इस विमान में 118 यात्री सवार हैं| रायटर्स के अनुसार, शुक्रवार को राजकीय अफरीकिया एयरवेज का ये एयरबस ए320 विमान  हाइजैक हुआ और इसे माल्टा में उतारा गया| दो अपहरणकर्ताओं ने लीबिया का विमान उड़ाने की धमकी दी थी|अपहरणकर्ताओं के पास ग्रेनेड्स और अन्य हथियार होने की भी सूचना मिली थी|

माल्‍टा के प्रधानमंत्री जोसेफ मस्‍कट इस बात की पुष्टि करते हुए ने ट्वीट किया था कि लीबिया के एक घरेलू विमान को अपहरण के बाद माल्‍टा डायवर्ट किए जाने की सूचना मिली है| इसकी सुरक्षा के लिए आपातकालीन तैयारियां की गई हैं| पीएम ने बताया था कि लीबिया की यह फ्लाइट साभा से त्रिपोली जा रही थी|

इस बात की सूचना मिलते ही माल्‍टा एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था| इस एयरपोर्ट की सारी उड़ाने कटनिया के पलरेमो की तरफ डायवर्ट की गयी थीं|

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *