Thursday , June 8 2023
Home / भोजपुरी सिनेमा / भोजपुरी गाना / बॉलीवुड / करिश्मा ने गुपचुप रचाई सगाई, इस तस्वीर ने खोली पोल!

करिश्मा ने गुपचुप रचाई सगाई, इस तस्वीर ने खोली पोल!

लगता है कि कपूर खानदान के लिए डबल सेलिब्रेशन का मौका आ गया है। जहां एक तरफ करीना के बेटे के जन्म की खुशियां मनाई जा रही हैं वहीं दूसरी ओर ऐसी खबरें हैं कि करीना की बहन करिश्मा कपूर ने गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है।karisma-kapoor_1482387591

बता दें कि करिश्मा का नाम काफी वक्त से बिजनेसमेन संदीप तोशनीवाल के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों को कई बार साथ में देखा भी गया है। जहां कुछ वक्त पहले एक रेस्टोरेंट के बाहर करिश्मा और संदीप तोशनीवाल साथ साथ नजर आए वहीं हाल ही में दोनों करीना से मिलने अस्पताल भी गए।

हालांकि अपने अफेयर को लेकर करिश्मा ने कभी कुछ नहीं कहा लेकिन करीना अक्सर कहती रही हैं कि करिश्मा दोबारा शादी नहीं करेंगी। ऐसे में करिश्मा की सगाई की ये खबरें कितनी सच हैं, ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।

फिलहाल तो कपूर खानदान में खुशियों का माहौल है और सभी इसके सेलिब्रेशन में लगे हैं

दरअसल करीना की डिलीवरी के बाद करिश्मा और सैफ ने साथ में पार्टी की और इसकी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की। इसमें करिश्मा के उंगली में एक बड़ी सी अंगूठी नजर आ रही है जो उनकी बाकी तस्वीरों में नहीं है। इसी तस्वीर को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि करिश्मा ने अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड संदीप तोशनीवाल से गुपचुप तरीके से सगाई कर ली है।

 
 
 
 
 
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *