Wednesday , May 31 2023
Home / प्रादेशिक / उत्तर प्रदेश / हुर्रियत को समर्थन के बयान पर कायम हैं फारूक

हुर्रियत को समर्थन के बयान पर कायम हैं फारूक

farook-abdullah_1481280476नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि वह हुर्रियत को समर्थन के अपने बयान पर कायम हैं। वह इस मुद्दे पर माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि रियासत के लोग कश्मीर मसले का स्थायी समाधान चाहते हैं।
 
नियंत्रण रेखा के इस पार या उस पार रहने वाले लोग मसले का हल निकाले जाने के हक में हैं। कौन चाहता है कि सीमा और एलओसी पर हर वक्त गोलाबारी हो। एलओसी के दोनों पार मारे जाने वाले लोग कश्मीरी हैं और वह समस्या के समाधान के मुद्दे पर एकमत हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *