Saturday , June 10 2023
Home / Uncategorized / खुशखबरी: 23 दिसंबर से पब्लिक के लिए खुलेगा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे

खुशखबरी: 23 दिसंबर से पब्लिक के लिए खुलेगा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे

highway

एलएनटी

लखनऊ,उत्तर प्रदेश में नवनिर्मित लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे आगामी 23 दिसंबर से आम नागरिकों के लिये खोल दिया जाएगा। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राहुल भटनागर ने यह निर्देश जारी किया है। उन्होंने 23 दिसंबर से लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर यातायात का संचालन आम नागरिकों के शुरू करने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए।

भटनागर ने कहा कि आम नागरिकों को आकस्मिक चिकित्सा एवं सुरक्षा व्यवस्था तत्काल उपलब्ध कराने के मकसद से लगभग हर 30 किलोमीटर की दूरी पर दोनों दिशाओं में एक-एक डायल-100 और 108 ऐंबुलेंस उपलब्ध कराई जाए।

उन्होंने कहा कि आम जनता को सुगम यातायात की सुविधा देने के लिए सड़क मार्ग पर जरूरत के हिसाब से माइल स्टोन एवं साइन बोर्ड भी समय से लगवाए जाएंगे। मुख्य सचिव शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय के सभागार में सोमवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे को लेकर विभागीय अधिकारियों की मीटिंग में निर्देश दे रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *