Thursday , June 1 2023
Home / प्रादेशिक / बिहार / नोटबंदी के बाद उत्तराखंड के BJP विधायक ने खरीदा डेढ़ करोड़ का सोना?

नोटबंदी के बाद उत्तराखंड के BJP विधायक ने खरीदा डेढ़ करोड़ का सोना?

harish-rawat_1479530199नोटबंदी के बाद कथित रूप से एक भाजपा विधायक के डेढ़ करोड़ रुपये का सोना खरीदे जाने के मामले में उत्तराखंड सरकार ने एसआईटी का गठन कर दिया है। आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से मिलकर इस मामले में जांच की मांग उठाई। पार्टी पदाधिकारियों का दावा है कि सीएम ने मामले में आईजी गढ़वाल की अध्यक्षता में एसआईटी के गठन का आश्वासन दिया है। सीएम के मीडिया सलाहकार ने अवगत करवाया कि मामले में आईजी गढ़वाल के अधीन एसआईटी गठित कर दी है। एक सप्ताह में प्रकरण की जांच पूरी कर ली जाएगी।

सीएम से मुलाकात के बाद आप के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर भट्ट, प्रदेश मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता सरोज पांडे और जिला अध्यक्ष उमा सिसोदिया ने प्रेस वार्ता में आरोप लगाया कि आठ नवंबर को नोटबंदी के एलान के बाद भाजपा के एक विधायक ने काले धन से डेढ़ करोड़ रुपये का सोना खरीदा। आप ने मामले में डीएम के माध्यम से पीएम ऑफिस को भी ज्ञापन भेजकर जांच की मांग उठाई थी। पार्टी का दावा है कि पीएम ऑफिस ने प्रमुख सचिव उत्तराखंड को मामले में कार्रवाई की लिए कहा था। लेकिन, एक माह बाद भी कार्रवाई न होने पर आप का प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री हरीश रावत से मिला। पार्टी की मांग पर मुख्यमंत्री ने मामले की उच्चस्तरीय जांच आश्वासन दिया। कहा कि आईजी गढ़वाल की अध्यक्षता में दो सदस्यीय एसआईटी का गठन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *