Saturday , June 10 2023
Home / Breaking News / होमगार्डो और रेलवे के आउटसोर्स स्टाफ का कटेगा पीएफ

होमगार्डो और रेलवे के आउटसोर्स स्टाफ का कटेगा पीएफ

खुशखबरी 

होमगार्ड के जवानों और रेलवे में आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मचारियों को नए साल में पीएफ (भविष्य निधि) विभाग तोहफा देने जा रहा है। पीएफ विभाग ने होमागार्डों और रेलवे में आउटसोर्स पर तैनात कर्मचारियों का नए साल से पीएफ काटने की तैयारी कर ली है।

नई व्यवस्था से गोरखपुर-बस्ती-देवीपाटन मण्डल के 12 जिलों के करीब 12 हजार होमगार्डों और एनई रेलवे में आउटसोर्स पर करीब 3000 स्टाफ को सीधा लाभ होगा। पीएफ विभाग जल्द ही दोनों विभाग के उच्च अधिकारियों को पत्र जारी करने जा रहा है। होमगार्डों और रेलवे के आउटसोर्स स्टाफ पीएफ कटने से सेवानिवृति के बाद पेंशन के हकदार हो सकेंगे।

रेलवे में बीते तीन सालों से चतुर्थ श्रेणी में अब अधिकतर स्टाफ आउटसोर्स के जरिए रखे जा रहे हैं। मसलन कई विभाग के कार्यों को ठेके पर दे दिया गया है। इसमें रखे गए कर्मचारियों को ठेकेदार ही भुगतान करते हैं। वहीं होमगार्डो को वेतन के नाम पर मानदेय दिया जाता है। डयूटी के हिसाब से इनका मानदेय निर्धारित होता है।

रेलवे में आउटसोर्स पर तैनात कर्मचारियों को 5500 से 6500 के बीच और होमागार्डों को 10 से 12 हजार रुपये प्रतिमाह मिलते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *