Thursday , June 1 2023
Home / प्रादेशिक / उत्तर प्रदेश / ट्रैफिक पुलिस को मिला जियो सिम से भरा बैग, फिर क्या हुआ पढें खबर…

ट्रैफिक पुलिस को मिला जियो सिम से भरा बैग, फिर क्या हुआ पढें खबर…

traffic-police_1481276627पॉलीटेक्निक चौराहे पर बृहस्पतिवार रात जियो सिम के सेल्समैन का सिम से भरा बैग गिर गया। बैग ट्रैफिक सिपाही महेंद्र सिंह व होमगार्ड गयादीन को मिला। बैग में 70 सिम रखे थे। सिपाही ने टीएसआई को बैग सौंप दिया। टीएसआई ने बैग में मिले कागज में नंबर पर कॉल करके उसे बुलाकर बैग सुपुर्द किया। बैग पाकर सेल्समैन भावुक हो उठा और बोला आप लोगों ने मेरी नौकरी बचा ली।

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, गोमतीनगर निवासी राम जनक यादव बृहस्पतिवार रात करीब आठ बजे बाइक से चौराहे से निकला था। उसका जियो सिम से भरा बैग रोड पर गिर गया। ट्रैफिक सिपाही महेंद्र सिंह व होमगार्ड गयादीन को मिला। सिपाही ने बैग टीएसआई सौरभ सचान को सौंप दिया।

 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *