Friday , December 1 2023
Home / पूर्वांचल / अम्बेडकर नगर / निजी बस ने बाइक सवार महिला को रौंदा

निजी बस ने बाइक सवार महिला को रौंदा


img-20160915-wa0029-331x219 हंसवर से अकबरपुर जा रही तेज रफ्तार निजी बस ने मंगलवार पूर्वा
ह्न बाइक सवार महिला को रौंद दिया। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग जब तक पहुंचते, चालक बस लेकर भाग निकला। इस बीच घटना से नाराज ग्रामीणों ने हीरापुर बाजार बंद करा रामपुर बेनीपुर गांव के निकट सड़क पर शव रखकर टांडा-बसखारी मार्ग जाम कर दिया।
 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दे दो घंटे तक चला जाम समाप्त कराया। अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। थाना क्षेत्र हंसवर अंतर्गत मुंडेरा गांव निवासी रामस्वरूप अपनी बीमार पत्नी माया देवी (50) के इलाज को बाइक से टांडा जा रहा था।

बताया जाता है कि जब वह टांडा-बसखारी मार्ग स्थित रामपुर बेनीपुर गांव के निकट पहुंचा तो इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ्तार निजी बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे पीछे बैठी महिला सड़क पर गिर पड़ी जिससे बस का पिछला पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि रामस्वरूप बाल-बाल बच गया।

घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जब तक इर्दगिर्द मौजूद लोग घटनास्थल पर पहुंचते, चालक बस लेकर भाग निकला। घटना से नाराज ग्रामीणों ने निकट के हीरापुर बाजार में दुकानें बंद करा दी। साथ ही बीच सड़क पर शव रखकर टांडा-बसखारी मार्ग जाम कर दिया।

नाराज ग्रामीण आरोपी बस चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी व पीड़ित परिवार को 20 लाख का मुआवजा दिलाने की मांग करने लगे। इस बीच कोतवाल टांडा वकील सिंह यादव व एसओ हंसवर ज्ञानेंद्र सिंह दलबल के साथ पहुंच गए। उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर लगभग दो घंटे तक चला जाम समाप्त कराया। बाद में शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसओ हंसवर ने बताया कि महिला के पति की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *