Friday , December 1 2023
Home / पूर्वांचल / बलिया / बलिया : ट्रेन से गिरकर अध्यापक की मौत

बलिया : ट्रेन से गिरकर अध्यापक की मौत

 

img_20161219100032-1
ट्रेन से गिरकर मौत

रसड़ा-मऊ रेल मार्ग पर गढ़िया गांव स्थित रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार को दोपहर में छपरा-सूरत ताप्ति गंगा एक्सप्रेस ट्रेन से कस्बे के महाबीर अखाड़ा निवासी 35 वर्षीय रवीन्द्र भारती अचानक नीचे गिर गये। हादसे में गंभीर चोटें आने पर उन्हें स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। रवीन्द्र कस्बे के एक निजी स्कूल में शिक्षण कार्य करते थे। वह किसी काम से ट्रेन से मऊ जा रहे थे। ट्रेन रसड़ा स्टेशन से करीब दो किलोमीटर आगे गढ़िया क्रासिंग के पास पहुंची थी। ट्रेन में भीड़ होने के कारण वह अभी गेट के पास ही खड़े थे। इस दौरान वह चलती ट्रेन से अचानक नीचे गिर पड़े। उन्हें सिर व अन्य कई जगह गंभीर चोटें आ गई। आनन-फानन में लोगों की मदद से उनको अस्पताल भेजा गया। वहां पहुंचने पर उनकी सांस टूट गई थी। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। खबर मिलने पर परिजनों में मातम छा गया। सभी लोग अस्पताल पहुंच गये। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *