Friday , December 1 2023
Home / अन्तर्राष्ट्रीय / बर्लिन में आतंकी हमला, भीड़ में घुसा ट्रक, 9 की मौत

बर्लिन में आतंकी हमला, भीड़ में घुसा ट्रक, 9 की मौत

जर्मनी के बर्लिन शहर में सोमवार को एक ट्रक भीड़ भरे बाजार में घुस गया। पुलिस के मुताबिक, घटना में नौ लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। क्रिसमस से पहले हुई इस घटना को आतंकी हमला माना जा रहा है। पुलिस ने भी इससे इनकार नहीं किया है। 20dec14822110618_ll
 
इससे पहले भी फ्रांस के नीस शहर में आतंकी हमले के लिए ट्रक का इस्तेमाल किया जा चुका है। वहां ट्रक ने रौंदकर कई लोगों को मार डाला था। बर्लिन में यह घटना केजर विल्हेम मेमोरियल चर्च के पास शाम के समय हुई। बाजार में उस समय रौनक थी और लोग क्रिसमस से पहले की खरीदारी में जुटे थे। घटना के बाद वहां अफरा -तफरी मच गई। एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *