Saturday , June 10 2023
Home / प्रादेशिक / बिहार / बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

बिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

 बिहार के खगडि़या से रविवार की देर रात अपहृत व्यवसायी पंकज साह को पुलिस ने सोमवार की देर रात वैशाली से बरामद कर लिया। खगडि़या के एसपी अनिल सिंह ने आज इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस की विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर की।20_12_2016-pankaj_201216_01

विदित हो कि रविवार की देर रात बोलेरो सवार अपराधियों ने खगडि़या के परबत्ता निवासी व्यवसायी पंकज साह का अपहरण कर लिया था। पंकज साह परबत्ता बाजार स्थित अपनी दुकान से रहीमपुर मोड़ स्थित अपने घर जा रहे थे कि बोलेरो सवार अज्ञात अपराधियों उनका अपहरण कर लिया। इसके बाद वे समस्तीपुर की ओर भाग गए। अपहर्ता उन्हें लेकर समस्तीपुर होते हुए वैशाली ले गए।

घटना के तत्काल बाद पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी। इस बीच अपहर्ताओं ने व्यवसायी को छोड़ने के बदले फिरौती की मांग की। इस फोन कॉल के आधार पर अपहर्ताओं के लोकेशन को ट्रेस करने में मदद मिली।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *