Thursday , June 8 2023
Home / पूर्वांचल / गोरखपुर / गोरखपुर : बैंकों में जमा हुए 4237 करोड़

गोरखपुर : बैंकों में जमा हुए 4237 करोड़

106977-black-money700
गोरखपुर : नोटबंदी के बाद से बैंकों में 4237 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। जिले में इतनी बड़ी धनराशि जमा होने से बैंकर्स भी हैरान

गोरखपुर | नोटबंदी के बाद से बैंकों में 4237 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। जिले में इतनी बड़ी धनराशि जमा होने से बैंकर्स भी हैरान हैं। सर्वाधिक रकम एसबीआइ में जमा हुई है। साथ ही पीएनबी, इलाहाबाद बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक, यूनियन बैंक, बैंक आफ बड़ौदा, बैंक आफ इंडिया, आध्रा बैंक व केनरा बैंक सहित निजी बैंकों की शाखाओं में यह रुपये जमा किए गए। हजार व पाच सौ के नोट को प्रचलन से बाहर करने के बाद बैंकों में जमा करने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वह इस माह के अंत तक अभी जारी रहेगा।

लीड बैंक के मुख्य प्रबंधक आरके सिंह ने कहा कि नोटबंदी के बाद से जमा रकम की जानकारी उन्होंने बैंकों से मागी थी। बैंकों ने 4237 करोड़ रुपये जमा होने की जानकारी दी है।

——————-

बैंक जमा (करोड़ में)

एसबीआइ 1119

इलाहाबाद बैंक 462

पीएनबी 896

सेंट्रल बैंक 360

यूको बैंक 205

पूर्वाचल बैंक 212

यूनियन बैंक 672

बैंक आफ बड़ौदा 50

आंध्रा बैंक 55

आइओबी 42

केनरा बैंक 54

निजी बैंकों में 110

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *