Saturday , June 10 2023
Home / फोटो गैलरी / जब हो गई लड़की बोर तो बाथरूम में कर डाला कुछ ऐसा काम

जब हो गई लड़की बोर तो बाथरूम में कर डाला कुछ ऐसा काम

phpthumb_generated_thumbnail-114_5849e18a5d7dcइंसान की प्रतृत्ति की अगर बात करें तो वह अकेले पड़ने पर बोर होने लगता है और इसी बोरियत से बचने के लिए वह न जाने क्या-क्या काम करने लगता है। लेकिन हम यहां पर आज आपसे पाॅर्न स्टार के बारे में बात कर रहे हैं जिसने बोर होने पर कुछ ऐसा किया जो कोई भी इस बारे में नहीं सोंच सकता।

जानकारी के अनुसार पाॅर्न स्टार पेज जेनिंग्स मात्र 23 साल की थी और वाॅल स्ट्रीट में नौकरी करती थी। कुछ समय आॅफिस जाने के बाद पेज जेनिंग्स को आॅफिस में बोर लगने लगा और उसे आॅफिस का काम में भी बोरियत आने लगी। और फिर इन्होने बाथरूम में अपनी न्यूड सेल्फी ली और इतना ही नहीं इस न्यूड सेल्फी को उन्होने एक पोर्न रियेलिटी शो सेक्स फैक्ट्र को भेज दी। कुछ लोगों ने ट्विटर पर उसकी तारीफें की हैं। पेज का पोर्न इंडस्ट्री में नाम वेरोनिका वेन है। पेज का मानना है कि इंसान को वही करना चाहिए जैसा उसे महसूस होता हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *