Friday , December 1 2023
Home / करिअर / भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में 168 वैकेंसीज

भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में 168 वैकेंसीज

barc11_08_12_2016भाभा एटोमिक रिसर्च सेंटर में 168 पदों पर वैकेंसी निकली है। आवेदन की अं‍तिम तिथि 13 दिसंबर है।

पद: 168

पद का नाम:

इलेक्‍ट्रीशियन, क्‍लर्क, लैब एसिसटेंट, प्‍लांट ऑपरेटर

योग्‍यता:

मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान, बोर्ड या यूनिवर्सिटी से 10वीं, 12वीं, NTC (ITI पास), बैचलर डिग्री (आर्ट, साइंस, कॉमर्स)।

चयन प्रक्र‍िया

लिखित परीक्षा, ट्रेड टेस्‍ट और स्किल टेस्‍ट के अनुसार।

ऐसे करें आवेदन

वेबसाइट www.barc.gov.in पर जाकर फॉर्म भरें, सभी दस्‍तावेजों की स्‍कैन कॉपी लगाएं। इसके बाद

फिर प्रिंटआउट निकालें और अपने पास रखें।

आवेदन की अंतिम तिथि‍:

13 दिसंबर, 2017

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *