Friday , December 1 2023
Home / पूर्वांचल / गोरखपुर / छात्र की पिटाई पर डीएवी कॉलेज में हंगामा

छात्र की पिटाई पर डीएवी कॉलेज में हंगामा

protest_1481833656डीएवी कॉलेज में बृहस्पतिवार को छात्र की बेरहमी से पिटाई के बाद साथी छात्र भड़क गए और हंगामा करते हुए कॉलेज में पठन-पाठन बंद कराकर धरने पर बैठ गए। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर उन्हें किसी तरह से शांत किया। हालांकि प्राचार्य ने ऐसी किसी घटना से इन्कार किया है।
 
कॉलेज के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र सत्यम जायसवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह कॉलेज परिसर में खड़ा होकर वह दोस्त से बात कर रहा था। इस बीच उधर से एनसीसी के टीचर गुजरे, जिन्हें लगा कि उसने कोई कमेंट पास किया है। इसके बाद अपशब्द कहते हुए उन्होंने पिटाई शुरू कर दी। इसके लिए एनसीसी के टीचर ने दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को भी बुला लिया। तीनों ने उसे बुरी तरह पीटा। यह बात कॉलेज के अन्य छात्रों को अखर गई। इस पर कॉलेज के सभी छात्र एकजुट होकर क्लास से बाहर निकल आए और कॉलेज बंद कराकर गेट पर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और छात्रों को तहरीर मिलने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस पर छात्र मान गए और धरना-प्रदर्शन खत्म कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *