Saturday , September 30 2023
Home / Breaking News / सपा के राजपूत चेहरा नीरज शेखर और पप्पू सिंह ने ठोकी ताल

सपा के राजपूत चेहरा नीरज शेखर और पप्पू सिंह ने ठोकी ताल

IMG-20170220-WA0042सोनू पाठक ,लखनऊ । गंगा नदी पर जनेश्वर मिश्रा सेतु बनवाने वाले बलिया के विकास पुरुष नीरज शेखर ने समाजवादी पार्टी के सदर प्रत्याशी लक्ष्मण गुप्ता के समर्थन में वोट मांगे । नीरज शेखर के साथ एमएलसी पप्पू सिंह ने भी भ्रमण किया ।IMG-20170220-WA0041

आज नीरज शेखर के नेतृत्व में हल्दी में विजय प्रताप सिंह के घर पर बैठक हुई बैठक में समाजवादी प्रत्याशी लक्ष्मण   गुप्ता को  जिताने के लिए रणनीति पर चर्चा किया । चर्चा में प्रमुख रूप से एमएलसी रविशंकर सिंह पपू,विजय प्रताप सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख, बिरेद्र सिंह ,नन्दजी सिंह,शिवजी यादव प्रधान,ननंदलाल यादव ,अशोक यादव,अवधेश यादव,शंकर यादव , उमेश सिंह ,पप्पू सिंह भरसौत, परनरेन्द्र सिंह प्रधान ,रामेश्वर प्रधान भरसौता ,ओमप्रकाश पाण्डेय पूर्व प्रधान ,सत्रुधन सीह पूर्व प्रधान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया । नीरज शेखर ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बलिया से बहुत लगाव है वे बलिया के विकास के लिए हमेशा मेरा सहयोग किया । गंगा नदी पर भारत का सबसे लंबा और डिजाइन में अद्भुत पूल 600सौ करोड़ की लागत से बन रही है । जो विकास के दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे ।

जैसे -जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है प्रत्याशीयो के समीकरण तेजी बदल रहे है । भाजपा के बाग़ी  ने पैतरा बदलकर नारद का समर्थन कर दिया । अब समीकरण  लक्ष्मण  गुप्ता के पक्ष में जाता दिख रहा है । क्योंकि तीसरे चरण के चुनाव में मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच होने की खबर से मुस्लिम समुदाय अब सपा की सरकार बनाने के लिए अखिलेश के पक्ष वोट करेगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *