Tuesday , October 3 2023
Home / राष्ट्रीय / ओवैसी बोला- हिंदुओं की औकात नहीं, भारत में 18 फीसद मुस्‍लिम के वोट से बनती है सरकार

ओवैसी बोला- हिंदुओं की औकात नहीं, भारत में 18 फीसद मुस्‍लिम के वोट से बनती है सरकार

नई दिल्‍ली। ओवैसी अपने आक्रामक और दिमाग को हिला देने वाले बयानों के कारण जाने जाते हैं। एआईएमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी वो शख्‍स हैं जो मुस्‍लिमों को भड़काने का काम करते रहते हैं। उनके बयान ऐसे होते हैं कि हिंदू और मुस्‍लिम आपस में लड़ जाए।01_07_2016-owaisi01-300x202

लेकिन इस बार उन्‍होंने जो बात कही है उसमें कहीं न कहीं थोड़ी सच्‍चाई है। दरअसल उन्‍होंने कहा है कि 88 फीसदी हिंदू सरकार नहीं बनाती। सरकार तभी बनती है, जब 18 फीसदी मुस्‍लिम वोट करता है। यह बयान वैसे तो कोई मायने नहीं रखता है। लेकिन अगर हिंदू जागरुक नहीं हुआ तो आने वाला समय सच में किसी मुस्‍लिम नेता का ही होगा।

इस तरह की बात करने या इस तरह का बयान देकर ऐसा कोई इरादा नहीं है कि मुस्‍लिमों और हिंदुओं को अलग कर दिया जाए। लेकिन यह आने वाले समय के लिए अग्रिम चेतावनी है कि कहीं हिंदू सोता न रह जाए और मुस्‍लिम उनपर हावी हो जाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *