Saturday , September 30 2023
Home / प्रादेशिक / गाजीपुर के गहमर थाने पर भीड़ का हमला और आगजनी

गाजीपुर के गहमर थाने पर भीड़ का हमला और आगजनी

आज शाम सात बजे गहमर दलित बस्ती के पासभूसी लदा ट्रक पलटने से उसमें दबकर राजकुमार (6) पुत्र अशोक राम की मौत हो गई। दुर्घटना में प्रियंका (7) पुत्री बल्ली भी गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीण गहमर थाने पहुंचे और तोडफ़ोड़ करने के साथ ही यूपी-100 के वाहन, सड़क पर खड़े तीन ट्रक व थाने में खड़ी कई मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों के गुस्से को भांपकर पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए।18_02_2017-ghazipur-ps

ग्रामीणों के अनुसार देर शाम भूसी लदा ट्रक बिहार की ओर से आ रहा था। ट्रक जैसे ही दलित बस्ती के पास पहुंचा, सड़क खराब होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गया। इसी दौरान सड़क किनारे खड़े राजकुमार व प्रियंका ट्रक की चपेट में आकर दब गए। प्रियंका को ग्रामीणों ने किसी तरह निकाल लिया। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण ट्रक पर पथराव करने लगे।

बाद में उग्र भीड़ थाने की ओर चल दी और रास्ते में खड़े तीन ट्रकों को आग के हवाले करने के बाद थाने में घुसकर तोडफ़ोड़ करने लगी। लोगों ने एक-एक कर वाहनों को आग के हवाला करना शुरू कर दिया। यह देख पुलिसकर्मी थाने से भाग निकले। रात करीब पौने आठ बजे कई थानों की फोर्स पहुंचने के बाद स्थिति नियंत्रित हुई। डीएम संजय कुमार खत्री व पुलिस अधीक्षक सुभाषचंद्र दुबे ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *