Tuesday , September 26 2023
Home / Uncategorized / हनुमान जी करते हैं इस एक्टर को सारे स्टंट करने में मदद

हनुमान जी करते हैं इस एक्टर को सारे स्टंट करने में मदद

फिल्म ‘कमांडो’ बेहतरीन स्टंट के लिए मशहूर हुई थी। अब इसका दूसरा भाग आ रहा है ‘कमांडो 2Vidyut-300x247’ नाम से, जिसमें मुख्य भूमिका में विद्युत जामवाल हैं। वह रामदूत हनुमान को असली कमांडो मानते हैं। इस फिल्म में अदा शर्मा, ईशा गुप्ता और फ्रेडी दारूवाला भी विद्युत के साथ हैं। इसमें विद्युत ने दिल दहला देने वाले स्टंट बिना किसी स्टंट्सपर्सन और बिना केबल की मदद के किए हैं। विद्युत ने कड़ी मेहनत की है, ताकि सारे स्टंट असली दिखें।

उन्होंने कहा, “मैं हनुमान भक्त हूं। सारे खतरनाक स्टंट परफॉर्म करने में बजरंग बली ने हमेशा मेरी मदद की है। असली कमांडो तो हनुमान ही हैं।”

विद्युत ने कहा कि हनुमान कठिन कार्यो को आसानी से कर लेते थे। उन्होंने सीताजी को लंका में ढूंढ़ निकाला और अकेले की दम पर समूचे लंका को नष्ट कर दिया।

 रिलायंस एंटरटेनमेंट और जयंतीलाल गड़ा की प्रस्तुति ‘कमांडो 2’ सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले बनी है। विपुल अमृतलाल शाह निर्मित और देवेन भोजानी निर्देशित यह एक्शन पैक फिल्म 3 मार्च को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *