Tuesday , October 3 2023
Home / अन्तर्राष्ट्रीय / UAE ने शुरू की बड़ी तैयारी, दूसरे ग्रह में बसाएगा नया शहर

UAE ने शुरू की बड़ी तैयारी, दूसरे ग्रह में बसाएगा नया शहर

नई दिल्ली। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) लाल ग्रह परियोजना के एक भाग के तौर पर 2117 तक मंगल पर शहर बनाएगा। इसका निर्माण विशेष अंतर्राष्ट्रीय संगठनों और वैज्ञानिक संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मंगल 2117 परियोजना की घोषणा यूएई के शासक प्रधानमंत्री और उप-राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम और अबू धाबी के युवराज शेख मोहम्मद जायद अल नाहयान ने की।अंतर्राष्ट्रीय-प्रौद्योगिकी-कंपनियां

यूएई ने सौ साल के राष्ट्रीय कार्यक्रम के हिस्से के रूप में राष्ट्रीय कैडर तैयार करने के लिए एक योजना का संचालन करेगा, जिससे अगले दशकों में लाल ग्रह के लिए लोगों के परिवहन की सुविधा के क्रम में वैज्ञानिक सफलता हासिल की जा सकती है।

सौ साल की योजना में वैज्ञानिक शोध के कार्यक्रम शामिल होंगे, जिसमें यूएई के विश्वविद्यालयों में विशेष अंतरिक्ष विज्ञान से राष्ट्रीय कार्यकर्ताओं को तालीम दी जाएगी।

 इसकी घोषणा विश्व सरकार शिखर सम्मेलन के इतर 138 सरकारों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में की गई। इसमें छह प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय संगठन और प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनियां भी शामिल थीं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *