Tuesday , October 3 2023
Home / Breaking News / सुशील सिह के साथ केतकी सिंह ने की बदसलूकी बीडीसी सदस्यों ने की निंदा बुलाई आपात बैठक

सुशील सिह के साथ केतकी सिंह ने की बदसलूकी बीडीसी सदस्यों ने की निंदा बुलाई आपात बैठक

brekin-1सोनू पाठक (सवाददाता )बलिया : भाजपा की बागी प्रत्याशी केतकी सिंह और समर्थको द्वारा  बांसडीह मिडिल स्कूल के पीछे  ब्लाक प्रमुख सुशील सिह की गाडी को रोक कर गाली गलौज किया गया . सवैधानिक पद की गरिमा को अपमानित करने के विरोध में बांसडीह ब्लाक के बीडीसी सदस्यो ने कल आपात बैठक बुलाया है .

ब्लाक प्रमुख सुशील  सिंह बसपा प्रत्याशी शिवशंकर चौहान का  समर्थन कर रहे है .  सिंह के इस कदम से  भाजपा की बागी नेत्री केतकी सिंह नाराज थी . आज  सुशिल सिंह अपनी गाडी ने ब्लाक पर जा रहे थे .उधर  मैरिटार की तरफ से केतकी सिंह अपने समर्थको संग भ्रमण पर निकली थी . इन दोनों नेताओं का समाना बांसडीह मिडिल स्कूल के पीछे हुआ तो ब्लाक प्रमुख की गाडी को रोक कर केतकी सिंह ने बात करने लगी और समर्थन माँगा जब ीसुशील सिंह ने कहा कि मै शिवशंकर के साथ हूँ तो  तो केतकी ने असंसदीय भाषा का प्रयोग किया और समरथको ने ब्लाक प्रमुख को धमकाया यह आरोप सु शील सिंह ने लगाया है . जब केतकी सिंह से इस सम्बन्ध में बात करने की कोशिश किया तो केतकी सिंह ने फोन स्विच आफ कर लिया . बांसडीह ब्लाक प्रमुख ने बताया की कल शाम को बीडीसी सदस्यों की मीटिंग है जिसमे केतकी सिंह के अमर्यादित व्यवहार की निंदा प्रस्ताव लाया जाएगा और चुनाव में सबक सिखाए जाने की रणनित पर चर्चा होगी .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *