Saturday , September 30 2023
Home / Breaking News / दूसरे चरण का मतदान खत्म, करीब 65 फीसदी लोगों ने डाले वोट

दूसरे चरण का मतदान खत्म, करीब 65 फीसदी लोगों ने डाले वोट

दूसरे चरण की 11 जिलों की 67 सीटों के लिए वोटिंग शाम 5 बजे खत्म हो गई. इसी के साथ 721 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी ईवीएम में बंद हो गया. अब शाम 6 बजे तक उन्हीं लोगों को वोट डालने दिया जाएगा जो मतदान केंद्र के अंदर हैं.

मतदान ख़त्म होने तक तक़रीबन 65 परसेंट वोटिंग का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल यह आंकड़ा बढ़ सकता है.

यूपी चुनाव: दूसरे चरण के लिए मतदान खत्म, 721 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद

दूसरे चरण की 11 जिलों की 67 सीटों के लिए वोटिंग शाम 5 बजे खत्म हो गई. इसी के साथ 721 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी ईवीएम में बंद हो गया. अब शाम 6 बजे तक उन्हीं लोगों को वोट डालने दिया जाएगा जो मतदान केंद्र के अंदर हैं.

इससे पहले संभल जिले के गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के गांव अफजलपुर बूथ संख्या-197 से पुलिस ने फर्जी वोट डालने के आरोप में  दो महिलाओं को हिरासत में लिया है.

इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग का भी आरोप लगा था. सपा-कांग्रेस और बसपा के कार्यकर्ताओं ने इस संबंध में जिलाधिकारी से लिखित शिकायत भी की है. बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बूथ संख्या 9, 10, 11 और 12 को कैप्चर करने का प्रयास किया.

दूसरे चरण का मतदान खत्म, करीब 65  फीसदी लोगों ने डाले वोट

मुरादाबाद: 64.30%

सहारनपुर: 71.00%

शाहजहांपुर: 59.47%

बरेली: 62.17%

रामपुर: 61.5%

लखीमपुर: 62.25%

पीलीभीत: 65.62%

अमरोहा: 69.00%

संभल: 65.00%

बिजनौर: 67.00%

बदायूं: 60.00

दूसरे चरण की 11 जिलों की 67 सीटों के लिए वोटिंग शाम 5 बजे खत्म हो गई. इसी के साथ 721 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला भी ईवीएम में बंद हो गया. अब शाम 6 बजे तक उन्हीं लोगों को वोट डालने दिया जाएगा जो मतदान केंद्र के अंदर हैं.

  • सहारनपुर  देवबंद विधानसभा में रेलवे रोड़  मतदान केन्द्र पर फर्जी वोट डालने का प्रयास कर रही दो महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

     

    शाहजहांपुर: बीजेपी प्रत्याशी सुरेश कुमार खन्ना के खिलाफ केस दर्ज, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में दर्ज किया गया केस, समर्थकों और प्रचार सामग्री के साथ डालने गए थे वोट.

     

    संभल: वोटिंग को लेकर सपा-भाजपा कार्यकर्ता भीड़े, जमकर हुई मारपीट और फायरिंग, गोली लगने से 1 व्यक्ति हुआ घायल, थाना गुन्नौर क्षेत्र के बूथ 158 (फरीदपुर) का मामला.

     

    संभल: फर्जी वोट डालने के आरोप में पुलिस ने दो महिलाओं को लिया हिरासत में, गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के गांव अफजलपुर बूथ संख्या-197 कर रहीं थीं फर्जी वोटिंग.

     

    यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में महिलाओं ने आज बरसों पुरानी रवायत तोड़ दी. घर की दहलीज लांघ कर आज इन महिलाओं ने बूथ पर जाकर वोटिंग किया. इस गांव में आजादी के बाद से महिलाएं वोटिंग नहीं करती थीं. 

     

    सहारनपुर- बेहट विधानसभा के मारवा गांव में मतदान को लेकर बीएसपी और बीजेपी के कार्यकर्ता भिड़े, बीजेपी कार्यकर्ताओं पर जबरन वोट डलवाने का लगाया आरोप

     

    अमरोहा: चुनाव ड्यूटी पर लगा कर्मचारी बेहोस होकर गिरा, धनोरा विधान सभा के गांव कसेरुआ का मामला. इलाज के लिए स्वास्थ्य टीम मौके पर

     

    दूसरे चरण में दोपहर 1.00 बजे तक 41.08  फीसदी मतदान

    मुरादाबाद: 40.80%
    सहारनपुर: 47.00%
    शाहजहांपुर: 38.47%
    बरेली: 39.06%
    रामपुर: 40.20%
    लखीमपुर: 41.25%
    पीलीभीत: 40.83%
    अमरोहा: 44.75%
    संभल: 43.50%
    बिजनौर: 40.88%
    बदायूं: 37.03%

  • 13:34(IST)बरेली – सपा प्रत्याशी भगवत शरण और आईएमसी प्रत्याशी शहिला ताहिर के समर्थक भिड़े, जमकर हुई हाथापाई और पथराव, पुलिस मौके पर, नवाबगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला सारे का मामला.
  • 13:09(IST)रामपुर: मतदाता सूची में जिन्दा लोगों को मृत दिखाने पर हंगामा, शाहाबाद के सैफनी के बूथ नंबर पर 14, 15 पर हंगामा, मौके पर सेक्टर मजिस्ट्रेट कर रहे समझाने का प्रयास
  • 13:06(IST)अमरोहा- भारतीय तेज गेंदबाज मोहमद शमी ने परिवार समेत डाला वोट. गांव सहसपुर अलीनगर में किया मतदान

    मुरादाबाद- मतदान के दौरान सुरक्षा में बड़ी चूक, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो, ईवीएम में वोट देते समय युवक ने बनाया वीडियो. पुलिस मामले की जांच में जूटी

     

    कैबिनेट मंत्री और सपा से हसनपुर विधानसभा प्रत्याशी क़माल अख्तर ने डाला वोट पत्नी हुमेरा अख्तर ने भी किया मतदान

     

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *