Saturday , September 30 2023
Home / पूर्वांचल / वाराणसी / वाराणसी: बीजेपी नेता के नामांकन जुलूस में जमकर पथराव

वाराणसी: बीजेपी नेता के नामांकन जुलूस में जमकर पथराव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आज नामांकन जुलूस के दौरान भाजपा के वर्तमान विधायक रविंद्र जायसवाल और पूर्व भाजपा नेता सुजीत सिंह टीका के समर्थकों में जमकर पथराव हुआ। उपद्रवियों ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मृत्यूजंय कुमार की कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।car_1487149595 (1)

 बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस के पास जुलूस के दौरान दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच कहासुनी हो गई । इसी बीच विवाद बढ़ गया और पथराव शुरू हो गया। वहीं जब पुलिसकर्मी दौड़े तो उपद्रवी भाग निकले।इस पथराव पर टीका ने आरोप लगाया कि रविंद्र समर्थकों ने हमला किया। उन्होंने कहा कि रविंद्र समर्थक गुंडों की तरह बर्ताव करते हैं। पथराव की वजह से कुछ देर के लिए जिला मुख्यालय पर कुछ देर के लिए अराजकता की स्थिति हो गई।

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की कार पर भी पथराव किया गया। उधर, आज कई दलों के बड़े नेता नामांकन पहुंचे। इनमें कांग्रेस के राजेश मिश्र, भाजपा के नीलकंठ तिवारी, नील रतन पटेल, रिजवान अहमद आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *