Saturday , September 30 2023
Home / करिअर / रेलवे, एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयार और पाएं सफलता

रेलवे, एसएससी जैसी अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की करें तैयार और पाएं सफलता

पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में आपने देखा ही होगा की सामान्य ज्ञान के जुड़े बहुत से प्रश्न पूछें जाते है. अब परीक्षा चाहे रेलवे ,एसएससी बैंक या किसी राज्य स्तर की क्यों न हो, आपके ज्ञान और आपकी मेमोरी की परख के लिए ऐसे प्रश्न पूंछें जाते है.

gaonconnection2016-10576895fe-f22b-42bd-91bc-bc270511358eSSC 2

प्रस्तुतीकरण तैयार करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का कौनसा अनुप्रयोग उपयुक्त है ?
Answer-माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट

कॉफी कोको और कोला गिरी में प्राकृतिक रूप से पाया जाने वाला एल्केलाइड क्या है ? 
Answer-कैफीन

वायुयान और राकेट बनाने के लिए कौनसी धातु प्रयोग की जाती है ? 
Answer-एल्युमीनियम

ओजोन छिद्र के लिए कौनसा प्रदूषक जिम्मेदार है ? 
Answer-CFC

वर्मीकम्पोस्टिंग किससे की जाती है ? 
Answer- कृमि

यदि अपशिष्ट पदार्थ पीने के पानी के स्रोत को दूषित कर दें, तो निम्नलिखित में से कौनसी बीमारी फ़ैल जाएगी ?
Answer- टाइफाइड

भारत किस देश को बिजली निर्यात करता है ?
Answer-बांग्लादेश

संडा ट्रेंच कहाँ है ? 
Answer-हिन्द महासागर में

भारत के किस राज्य में महिला मुख्यमंत्री अभी तक नही बनी है ?
Answer- महाराष्ट्

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *